विशेष

वडोदरा में नाव पलटी, 10 बच्चों, 2 टीचर की मौत:लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, 13 बच्चे और 2 टीचर को बचाया गया

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार दोपहर हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 10 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 13 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि उनकी हालात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। ये बच्चे न्यू सनराइज स्कूल के हैं। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी

टीचर और बच्चे इसी नाव में बैठकर गए थे।

लाइव अपडेट्स

4 मिनट पहले

 

डिप्टी मेयर बोले- फिलहाल हादसे की वजह पता नहीं

वडोदरा के डिप्टी मेयरडिप्टी मेयर चिराग बारोट ने कहा कि बच्चे झील में नौकायन कर रहे थे, तभी नाव उलट गई। इसके अलावा मैं और कुछ नहीं जानता।

5 मिनट पहले

 

सात बच्चे अस्पताल में : कलेक्टर

वडोदरा कलेक्टर एबी गोरे ने कहा, मेरी जानकारी के अनुसार, 23 छात्र और 4 शिक्षक थे। उनमें से 11 को बचा लिया गया है. सात बच्चे अस्पताल में हैं और सुरक्षित हैं।

6 मिनट पहले

खबरें और भी हैं...